AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
स्वस्थ धान, उन्नत पैदावार !
आज का सुझावAgrostar
स्वस्थ धान, उन्नत पैदावार !
👉धान की फसल में गॉल मिज कीट नर्सरी से प्रारम्भ होकर कल्ले निकलने की अवस्था तक हानि पहुंचता है। इस कीट से ग्रसित तना चांदी के रंग की पोंगली में परिवर्तित हो जाता है और कीट ग्रसित पौधे में बालियां नहीं आती हैं। कल्ले फूटने की अवस्था में सर्वाधिक हानि होति है। 👉इसके नियंत्रण के लिए धान की कटाई के उपरांत पौधे के ठूंठे को नष्ट करें। नत्रजन युक्त उर्वरकों का उचित व संतुलित मात्रा में उपयोग करें। प्रकाश प्रपंच का प्रयोग करें। लैम्ब्डा-सायलोथ्रिन 02.50% ईसी @ 200 मिली प्रति 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
0
अन्य लेख