AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी!
कृषि वार्ताAgrostar
स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी!
👉नमस्कार किसान भाइयों आज हम जानेंगे उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने बिलिंग से होने वाले घाटे से परेशान होकर पूरी तरह से 100 % बिलिंग के लिए जोर सोर से तैयार हो गयी है और राज्य में कुल 19 जिलों में नए स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश जारी किया है. 👉राज्य में कुल 74 लाख नए मीटर चरण बद्ध तरीके से लगाने का फैसला किया है,और तीन से चार सालों में यह मीटर प्रीपेड किये जायेंगे। 👉 बिजली चोरी के कारण गाँवो में लगे ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने के कारण जल जाते थे ,इस अभियान से यह समस्या काम होगी। 👉बिजली बिभाग का कहना है बिजली कनेक्शन धारक अगर स्वीकृत से ज्यादा उपयोग करेंगे तो उनकी बिजली ऑटोमेटिक काट जाएगी ,यानि जिस किसान का जितने किलो वाट की बिजली पास होगी उतनी ही प्रयोग कर पाएंगे। 👉यह अभियान लागू करने का एक ही उद्देश्य है बिजली की हों रही चोरी को रोकना है,और बिद्दुद बिभाग के तरफ से पुरे राज्य में छापेमारी चल रही है और जिसे विरुद्ध पाया जा रहा है उस पर कार्यवाई की जा रहा है। 👉किसान भाइयों आप को बता दे यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार अपने सरकारी ट्वीटर अकाउंट पर 10 अक्टूबर को यह जानकारी बताई ! 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
1
अन्य लेख