AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
स्प्रिंकलर सेट पर 80 से 90% तक सब्सिडी ! जानिए योजना से जुड़ी अहम शर्तें और जल्द करे आवेदन !
योजना और सब्सिडीAgrostar
स्प्रिंकलर सेट पर 80 से 90% तक सब्सिडी ! जानिए योजना से जुड़ी अहम शर्तें और जल्द करे आवेदन !
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु और सीमांत किसानों के लिए एक विशेष योजना चलाई जा रही है। इसके तहत स्प्रिंकलर सेट पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है।अगर किसान स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई करना चाहते हैं, तो वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसका इस्तेमाल कर कम पानी में फसलों को सिंचाई की जा सकती है। क्या है स्प्रिंकलर पर सब्सिडी की योजना? किसानों को स्प्रिंकलर सेट लगाने पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी, जो कि 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसानों के लिए मान्य है। इससे अधिक भूमि पर स्प्रिंकलर सेट लगाने के लिए 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। लक्ष्य है कि फसलों की सिंचाई के दौरान पानी की बर्बादी न हो। इसके लिए राज्य में स्प्रिंकलर सेट लगवाकर सिंचाई करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके जरिए पाइप द्वारा सीधे फसलों की जड़ों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस तरह श्रम और लागत की भी बचत होगी। स्प्रिंकलर सेट लगवाने की लागत ! अगर किसान 1 हेक्टेयर में स्प्रिंकलर सेट लगवाते हैं, तो लगभग 70 हजार से 1.40 लाख रुपए तक का खर्चा आता है। किसान को पहले यह राशि अपने पास से खर्च करनी पड़ती है। इसके बाद कुल लागत का 90 प्रतिशत हिस्सा बैंक खाते में वापस आ जाता है। सब्सिडी के लिए पात्रता ! किसान उत्तर प्रदेश का होना चाहिए। किसान के पास क्रियाशील अवस्था में बोरिंग होनी चाहिए। चयनित विकास खंडों में विभागीय कार्यालयों के नोटिस बोर्ड, क्षेत्रीय विभागीय कार्मिकों के जरिए किसानों का चयन किया जाएगा। ज़रूरी दस्तावेज़ : आधार कार्ड भूमि की पहचान के लिए खतौनी बैंक पासबुक मोबाइल नंबर ऐसे करें आवेदन : अगर किसान इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वह उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upagriculture.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्रोत : Agrostar ,किसान भाइयों दी गई कृषि जानकारी को लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।
36
0