AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सोलर सिस्टम की मदद से फूलों की खेती और लाखों-करोड़ों में कमाई, जानिए विस्तार से !
अंतरराष्ट्रीय कृषिTV 9 Hindi
सोलर सिस्टम की मदद से फूलों की खेती और लाखों-करोड़ों में कमाई, जानिए विस्तार से !
👉 बदलते दौर में खेती के तौर-तरीकों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। खेती के कामों में बड़े स्तर पर टेक्नोलॉजी और मशीन का प्रभाव दिखता है। दरअसल, बड़े पैमाने पर फूलों की खेती करने वाली कंपनियों के पास कोल्ड स्टोरेज हैं. वे फूलों को लंबे वक्त तक सुरक्षित रखने के लिए इनका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके लिए निर्बाध बिजली सप्लाई की जरूरत होती है. केन्या में बिजली की सप्लाई पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता. यहां अक्सर बिजली चली जाती है. ऐसे में कोल्ड स्टोरेज का इस्तेमाल करने वालों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी में से एक ग्रेस न्याचाए भी हैं. वे काफी समय से इस समस्या का समाधान खोज रही थीं. 👉 करीब 30 हेक्टेयर जमीन में बने ग्रीन हाउस गुलाब से भरे पड़े हैं. इन सारे फूलों को बिना किसी रसायन की मदद से उगाया जाता है. एक बार जब फसल तैयार हो जाए तो गुलाबों को पैक कर कोल्ड स्टोरेज में रख दिया जाता है. कोल्ड स्टोरेज और आर्टिफिशियल लाइट में काफी बिजली खर्च होती है.पिछले साल उन्हें एक सोलर सिस्टम मिला, जिससे 150 किलो वाट बिजली पैदा की जा सकती है. इसके लिए जर्मन स्टार्टअप इकोलिगो ने फंड की व्यवस्था की थी. ग्रेस न्याचाए कहती हैं, उन्होंने आकर हमें सोलर एनर्जी के फायदों के बारे में जानकारी दी. ‘सोलर सिस्टम से मिली है काफी मदद’ : 👉 ग्रेस न्याचाए कहती हैं कि उन्हें सोलर सिस्टम से काफी मदद मिल रही हैं और अब वे अपने फार्म के विस्तार के बारे में सोच रही हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में हम अपने इस्तेमाल के लिए 100 प्रतिशत ऊर्जा सौर बिजली से हासिल करना चाहते हैं. 👉 सोलर सिस्टम की वजह से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है. लागत में कमी आई है. इसके साथ ही उन्हें अब यह नहीं सोचना पड़ता कि बिजली चली गई तो कोल्ड स्टोरेज में फूल सुरक्षित कैसे रहेंगे? 👉 कंपनी बैंक से फंड की व्यवस्था नहीं कराती बल्कि निजी निवेशकों, दोस्तों, परिवार वालों या अन्य इसी तरह के लोगों से धन लेकर सोलर सिस्टम लगाने में कंपनियों की मदद करती है. इस तरीके से धन जुटाने के पीछे कंपनी का मकसद है कि काम तेजी से हो जाए और लोगों को ज्यादा परेशानी न हो. 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
0