AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सोलर प्लांट से बिजली समस्या होगी दूर!
समाचारZee News
सोलर प्लांट से बिजली समस्या होगी दूर!
👉मध्य प्रदेश समेत देशभर में इस वक्त कोयले की कमी से संकट गहराया हुआ है. इससे देशभर में बिजली प्रभावित हो रही है, माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी हो सकती है. इसी कारण मध्य प्रदेश सरकार अब अलग-अलग क्षेत्रों में सोलर प्लांट स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। ऊर्जा मंत्री ने की बैठक:- 👉मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ऊर्जा विभाग की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 से 2 मेगा वाट के सोलर प्लांट जो कम समय में स्थापित हो सकते हैं. उन्हें शुरू किया जाएगा ताकि विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो। कोयले की आपूर्ति पर ये कहा:- 👉वहीं कोयले की आपूर्ति बहाली के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी खदानों में जिस तरीके से पानी भरा था, उससे कोयला गीला हो गया. इसलिए इसे निकालने में दिक्कत आ रही है, हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि जितना कोयला पावर प्लांट को चाहिए होता है, उतना पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है। स्रोत:- Zee News, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
59
7
अन्य लेख