योजना और सब्सिडीAgrostar
सोलर पंप लगाने पर मिल रही है सब्सिडी!
कुसुम योजना क्या है
👉कुसुम का अर्थ है,पीएम-कुसुम योजना को मार्च 2019 में प्रशासनिक मंजूरी मिली और जुलाई 2019 में दिशानिर्देश तैयार किए गए। यह योजना नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा देश भर में सौर पंप और अन्य नए बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए शुरू की गई थी।
योजना का उद्देश्य -
👉कुसुम योजना का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए आसानी से वाटर पंप की उपलब्धता हो जाए। कुसुम योजना की मदद से किसान की जमीन पर बनने वाली बिजली से देश के गांवों में भी बिजली की 24 घंटे आपूर्ति संभव हो सकती है। इस योजना से किसानों की डीजल और केरोसिन तेल पर निर्भरता घटेगी और इससे पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली को वे किसी कंपनी को बेच सकेंगे।
जरूरी दस्तावेज-
◾आधार कार्ड
◾बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी
◾जाति स्वाघोषणा
◾जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी, जहां सोलर पंप लगवाना है वहां की जानकारी दर्ज करवानी होगी।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
👉कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट cmsolarpump.mp.gov.in पर जाकर वहां से आवेदन कर सकते हैं। यहॉं नवीन आवेदन करें पर क्लिक कर प्रक्रिया प्रारंभ करें।
◾यहॉं पर कृषक का मोबाइल नंबर जिससे पंजीकरण करना हो, दर्ज करें।
◾एप्लीकेशन मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जॉंच करेगा।
◾OTP सत्यापन के उपरांत कृषक की सामान्य जानकारी दर्ज की जानी होगी।
◾किसान अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर सकता है।
◾जिसके बाद आवेदन को सुरक्षित करने पर पोर्टल आवेदन क्रमांक आवंटित कर SMS के माध्यम से सूचित करेगा तथा ◾आपको आनलाइन पेमेण्ट हेतु आगे बढायेगा।
◾यहॉं पर Pay Now बटन पर क्लिक कर आनलाइन पेमेंट हेतु आगे बढा जा सकता है। पेमेण्ट गेटवे MP-Online के पेमेण्ट गेटवे के माध्य्म से संपन्न होगी। यहॉं पर एमपीआनलाइन के पेमेण्ट् गेटवे के चार्जेस जुडकर भुगतान किया जाना होगा।
◾यदि कृषक स्वयं अपने कंप्यूटर से आनलाइन भुगतान करना चाहता है तो Citizen आप्शन के माध्यम से आगे बढना होगा।
◾पेमेण्ट हो जाने पर आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जावेगा तथा SMS के माध्यपम से भी सूचना प्राप्तम हो जावेगी।
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!