AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर!
योजना और सब्सिडीPM Modi Yojna
सोलर पंप पर 90% सब्सिडी का ऑफर!
👉केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप लगवाने पर 90% तक की सब्सिडी का ऑफर दिया जा रहा है। कृषक प्रधानमंत्री कुसुम योजना का आवेदन करके ले सकेंगे सब्सिडी का लाभ। साथ ही आपको बता दें कि बंजर भूमि को भी उपयोग में लाया जा सकेगा। इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकेंगे और अपनी जमीन में सोलर पंप लगवाकर आसानी से सिंचाई कर सकेंगे। 👉प्रधानमंत्री कुसुम योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। PM Kusum Yojana के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का 90 प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन की जाएगी। शेष 10 प्रतिशत लागत का भुगतान स्वयं किसानों द्वारा किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें की सोलर पंप किसानों की आय का साधन बनेगा। सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग सिंचाई करने में किया जा सकेगा और अतिरिक्त बिजली को विधुत वितरण बिजली (DISCOM) को बेच सकेंगे। सोलर पैनल 25 वर्षों तक चलेगा और इसका रखरखाव भी बहुत ही आसानी से किया जा सकेगा। कौन कर सकेंगे आवेदन:- 👉देश का कोई भी किसान जो कुसुम योजना का लाभ लेना चाहते है वे ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। क्या होंगे जरूरी डाक्यूमेंट्स:- 👉प्रधामंत्री कुसुम योजना का आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जैसे- 👉आधार कार्ड 👉अद्यतन फोटो 👉पहचान पत्र 👉राशन कार्ड 👉पंजीकरण की कॉपी 👉ऑथोराइजेशन 👉बैंक खाता पासबुक 👉भूमि के दस्तावेज 👉मोबाइल नंबर लाभार्थी कौन होंगे:- 👉किसान 👉सहकारी समितियां 👉पंचायत 👉किसानों का समूह 👉किसान उत्पादक संगठन 👉जल उपभोगता एसोसिएशन 👉सोलर पंप पर 90% सब्सिडी ऑफर 👉PM Kusum Yojana में सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है जिसे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा – 👉केंद्र सरकार और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेंगे। 30 प्रतिशत तक ऋण की सुविधा बैंकों द्वारा दी जाएगी। ऐसे करें कुसुम योजना के लिए आवेदन:- 👉केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर ऐसे आवेदन कर सकेंगे आप– 👉सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 👉होम पेज पर योजना संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ें। 👉दिशा-निर्देशों के माध्यम से आपको पंजीकरण करने में सहायता मिलेगी। 👉योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने नोडल ऑफिसर से सम्पर्क करें। स्त्रोत- PM Modi Yojnaye, 👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
76
18
अन्य लेख