कृषि वार्ताAgrostar
सोलर एसी का देखें कमाल बिजली बिल आएगा जीरो!
👉🏻गर्मी के मौसम में सभी घरों, दफ्तरों में एसी का इस्तेमाल भरपूर किया जाता है. वहीँ लगातार चलते एसी से बिजली का बिल भी बहुँत लम्बा चौड़ा आता है, जो लोगों की नाक में दम कर देता है. ऐसे में आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आये हैं, जिसे सुनकर आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा।
👉🏻आप गर्मी के मौसम में एसी का पूरा आनंद बिना बिजली के उठा सकते हैं. दरअसल, भारतीय बाज़ार में सोलर ऊर्जा से चलने वाले कई एसी आये हैं, जो आपको अच्छी ठंडक देने के साथ – साथ बिजली के बिल से भी छुटकारा दिलाएंगे।
👉🏻सोलर एसी के फायदे और विशेषता-
▶️बाज़ार में 8 Ton, 1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton की कैपेसिटी वाले सोलर AC उपलब्ध हैं. आप अपनी जरुरत के हिसाब से वैसा AC की खरीद कर सकते हैं।
▶️सोलर एसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल जीरो आता है।
▶️सोलर एसी के पार्ट्स नार्मल एसी के पार्ट्स की तरह ही कुछ होते हैं, बस इसमें सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जुड़ी होती हैं।
▶️सोलर एसी के अन्दर पाए जने वाले तार कॉपर के बने होते हैं।
▶️बाज़ार में हाई ब्रिड सोलर एसी भी उपलब्ध हैं, जो 5 स्टार रेटिंग के साथ है।
👉🏻कैसे चलता है सोलर एसी -
▶️सोलर एसी को चलाना बहुत ही आसान है।
▶️सबसे पहले इसमें दिया गया सोलर पॉवर जिस माध्यम से आप स्विच बटन के जरिये चालू कर सकते हैं।
▶️दूसरा बैटरी बैकअप से भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है।
▶️तीसरा यदि कभी बारिश और धूप की कमी होने की वजह से आप सोलर एसी को चार्ज नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे में ▶️आपको परेशान होने की जरुरत नहीं होगी, आप इसको सीधे बिजली से भी चला सकते हैं।
स्त्रोत:- Agrostar,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!