गुरु ज्ञानतुषार भट
सोयाबीन में पत्ती धब्बा रोग का नियंत्रण!
👉सोयाबीन में पत्ती धब्बा रोग के लक्षण किस प्रकार दिखाई पड़ते है और किस प्रकार इनके प्रभाव को कम किया जा सकता है?
सोयाबीन में पत्ती धब्बा रोग के लक्षण:
◆ यह एक फफूंद जनित रोग है।
◆ इससे तने एवं फली पर भी भूरे धब्बे दिखाई देते है।
◆ अधिक नमी की उपस्थिति में पत्तियां ऐसे प्रतीत होते है जैसे पानी में उबाली गई हो।
◆ रोगग्रस्त पौधे की पत्तियों में दाग एवं झुलसन के साथ-साथ पत्तियों का गिरना आदि लक्षण प्रदर्शित करते है।
सोयाबीन में पत्ती धब्बा रोग के नियंत्रण:
1) टेबुकोनाजोल 10% + सल्फर 65% डब्लल्यू. जी दवा की 400 ग्राम मात्रा को 150 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करे।
या
2) टेबुकोनाजोल 25.9% ई.सी. दवा की 250 मिली लीटर मात्रा की 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
स्त्रोत:-तुषार भट,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!