AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सोयाबीन में पत्ती खाने वाली इल्ली का नियंत्रण
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
सोयाबीन में पत्ती खाने वाली इल्ली का नियंत्रण
फसल की संपूर्ण अवस्था में विभिन्न प्रकार की इल्लियों का प्रकोप पत्तियों पर दिखाई देता है। यह इल्लियां काले, हरे रंग की काले धब्बे युक्त इल्लियां प्रारंभिक अवस्था में समूह में रहकर तथा बाद में संपूर्ण फसल पर बिखरकर पत्तियों को खाकर क्षति ग्रस्त करती है। इनके नियंत्रण के लिए थियामेथोक्साम 12.60% + लैंबडा-सायलोथ्रिन 09.50% जेड सी @ 50 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
94
32
अन्य लेख