AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण!
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण!
सोयाबीन की फसल में रासायनिक विधि से खरपतवारों के नियंत्रण के लिए बुआई के पश्चात एवं अंकुरण के पूर्व डायक्लोसुलम 84% डब्ल्यूडीजी (स्ट्रॉग आर्म) @ 12.5 ग्राम प्रति एकड़ बुआई के 0 से 3 दिन के अंदर 200 लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करें या सोयाबीन की खड़ी फसल में चौड़ी पत्ती एवं घास कुल के खरपतवारों के नियंत्रण के लिये इमज़ामोक्स 35%+ इमेजेथाफायर 35 % डब्ल्यूजी @ 40 ग्राम + एमएसओ एडजुवेंट @ 400 मिली प्रति एकड़ 200 लीटर में घोलकर बुआई के 15 से 20 दिन बाद खेत मे नमी होने पर छिड़काव करें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
36
4