AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप से करें बचाव!
गुरु ज्ञानAgrostar
सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप से करें बचाव!
👉🏻सोयाबीन की फसल पर संकट के बादल छाए हुए हैं। पहले निरंतर तेज बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ, अब इसमें इल्ली का प्रकोप दिखाई देने लगा है। इसके लिए अपने खेत की नियमित निगरानी करें एवं 3 से 4 जगह के पौधों को हिलाकर सुनिश्चित करें कि क्या आपके खेत में किसी इल्ली/कीट का प्रकोप हुआ है या नहीं और यदि हैं तो कीड़ों की अवस्था क्या हैं?तदनुसार उनके नियंत्रण के उपाय अपनाये। ⁕यदि समय रहते इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में काफी नुकसान हो सकता है। 👉🏻नियंत्रण:- ◾थायमिथक्सम + लैम्बडा सायहेलोथ्रिन, फ़्लूबेंडियामाइड, क्लोरएंट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. इन दवाइयों का वैकल्पिक रूप से छिड़काव करें। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
8
1