AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सोयाबीन की खेती करके सालाना 10 लाख कमाता है यह किसान !
सफलता की कहानीआजतक
सोयाबीन की खेती करके सालाना 10 लाख कमाता है यह किसान !
🌱सोयाबीन की खेती अधिकतर राजस्थान , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे अधिक की जाती है. तिलहन श्रेणी के अंतर्गत आने वाले इस फसल को सरकार की तरफ से भी लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है! 👉मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के विक्रमपुर गांव में रहने वाले वीरेंद्र गुज्जर 25 एकड़ में सोयाबीन की खेती करते हैं. वह बताते हैं कि सोयाबीन की पूरी खेती में 72 हजार से एक लाख तक की लागत लग जाती है. अगर सोयोबीन की खेती अच्छी हुई और भाव अच्छा हुआ तो वह 25 एकड़ की फसल से तकरीबन 10 लाख तक सालाना निकाल लेते हैं! सोयाबीन की खेती के लिए चिकनी दोमट भूमि सबसे उपयुक्त- 👉सोयाबीन प्रोटीन का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है. इसकी खेती के लिए चिकनी दोमट भूमि अधिक होती है. इसके अलावा इस फसल को उन खेतों में लगाना चाहिए जहां जलनिकासी की व्यवस्था काफी बेहतर हो, क्योंकि पानी लगने से सोयाबीन की फसल खेतो में ही खड़े-खड़े खराब हो जाती है! जुलाई का महीना है सबसे उपयुक्त- 👉जुलाई का महीना सोयाबीन की फसल लगाने का सबसे उपयुक्त समय मना जाता है. एक एकड़ में तकरीबन जुलाई के प्रथम सप्ताह के बाद बीज बोने की दर 5-10 प्रतिशत बढ़ा देना चाहिए. इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाना चाहिए कि एक कतारों से दूसरे कतारों की दूरी 30 से.मी. हो. वीरेंद्र बताते हैं कि एक एकड़ की फसल में तकरीबन 60 किलो बीज की आवश्यकता होती है. बीज लगाने के तीन महीने बाद ये फसल तैयार होकर खड़ी हो जाती है, फिर आप इसकी कटाई कर सकते हैं! सोयाबीन की खेती में इन बातों का रखें ध्यान- 1.जलनिकासी की व्यवस्था पर्याप्त हो वरना खेतों में ही फसल के खराब होने की संभावना रहती है 2.रोगों से बचाने से बचाने के लिए समय-समय पर दवाओं के छिड़काव की जरूरत 3.केवल एक से दो सिंचाई की ही है जरूरत! अंतरवर्तीय फसलें- 👉सोयाबीन की खेती से एक और फायदा है कि इसके साथ आप अरहर, ज्वार, मक्का, तिल आदि जैसे अंतरवर्तीय फसलों को भी लगा सकते हैं. जिससे किसानों की सोयाबीन की फसल की लागत निकल आएगी, किसानों की आय बढ़ाने में भी काफी सहायक होगी. किसानों की आय दोगुनी हो, इसके लिए सरकारें फसलों के साथ अंतरवर्तीय फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है! स्त्रोत:- आजतक 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
15
6
अन्य लेख