गुरु ज्ञानAgroStar
सेल्फी पोस्ट करें, आकर्षक ईनाम जीतें!
अरे📢 हां हां हां .......है है📢📢.... इस दिवाली में आपके लिए कुछ खास है। 💥 एग्रोस्टार के साथ 🥳🥳आपकी दिवाली हमेशा की तरह इस बार भी खास होगी। 💁 क्योंकि इस साल हम मनाने जा रहे हैं। 😍#एग्रोस्टार वाली दिवाली.😍
दोस्तों, 💁 इस साल हम अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने जा रहे हैं। इसका मतलब है की आप अपनी दिवाली मनाने के खास पलों को सेल्फी में क्लिक करना हैं। और वो एग्रोस्टार एप्लिकेशन पर पोस्ट करना हैं। इसमें पोस्ट करने वाले हर एक किसान भाई को हमखास एग्रोस्टार पॉइंट्स दिये जाएंगें । 💰💰जिसका इस्तेमाल करके आप एप्लीकेशन से अपनी जरुरी खेती से सम्बंधित प्रोडक्ट का ऑर्डर कर सकते हैं।साथ ही जिन किसान भाइयों ने सेल्फ़ी प्रतियोगिता मे सेल्फ़ी पोस्ट करके भाग लिया है उनका एक लकी ड्रा होगा जिसमे से एक किसान को विजेता चुना जाएगा ।😍 तो जल्दी करें यह प्रतियोगिता केवल 9 नवंबर से 15 नवंबर तक चालू रहेगी। और जरुरी बात यह है कि सेल्फी पोस्ट करते समय आपको हैशटैग 😍 #एग्रोस्टार वाली दिवाली.😍 का इस्तेमाल करना है ।
स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।