योजना और सब्सिडीAgroStar
सूर्योदय योजना के लिए की हुई बड़ी घोषणा!
✅ एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की घोषणा की । इसके लिए सरकार ने “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” शुरू की है। 1 फ़रवरी को देश की वित्त मंत्री ने लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया। उन्होंने हरित विकास और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। इसमें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को भी प्रमुखता से शामिल किया गया।
✅ योजना के तहत छत पर सोलर सिस्टम लगाए जाएँगे। जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ मिलेगा साथ ही शेष बिजली डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कर सकेंगे।
✅ फ्री बिजली के साथ ही कर सकते हैं कमाई
▶ वित्त मंत्री ने कहा कि छत पर सौर प्रणाली लगाने से एक करोड़ परिवार प्रत्येक महीने 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं शेष बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से इन परिवारों को हर साल 15,000 से 18,000 रुपये की बचत भी होगी। इसके अलावा सूर्योदय योजना से छत पर सोलर सिस्टम लगाने से निम्न लाभ मिलेंगे.
▶ छत पर लगे सोलर पैनल से इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा,
▶सोलर पैनल लगाने के लिए इंस्टालेशन और इसकी आपूर्ति के लिए बड़ी संख्या में वेंडरों को उद्यमशीलता का अवसर मिलेगा,
▶विनिर्माण, इन्स्टालेशन और रखरखाव में तकनीकी कौशल रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
✅स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।