समाचारAgroStar
सुबर्णना कृषि मेला 22 जनवरी होगा शुरू !
✅ इसी कड़ी में 'सुबर्णना कृषि मेला 2024' का आयोजन करने जा रहा है. देश के सबसे बड़े कृषि मेलों में से एक 'सुबर्णना कृषि मेला' इस बार ओडिशा में आयोजित किया जाएगा. दो दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे, जहां उन्हें खेती और कृषि से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. सम्मेलन के दौरान कृषि के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.
✅ 22-23 जनवरी को होगा मेले का आयोजन
आपको बता दें कि इस बार 'सुबर्णना कृषि मेला 2024' ओडिशा के मयूरभंज जिले के बगदा-सुलियापाड़ा में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का आयोजन, 22 और 23 जनवरी को होगा. दो दिवसीय यह सम्मेलन किसानों, कृषि विशेषज्ञों, को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है, जिसके जरिए खासकर कृषि और किसानों का विकास हो सके. इस बार सम्मेलन की थीम "किसानों को सशक्त बनाकर, देश को सशक्त बनाना है."
✅ 'सुबर्णना कृषि मेला' का उद्देश्य :-
'सुबर्णना कृषि मेला 2024' का उद्देश्य यह मेला, राज्य में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को समृद्ध बनाने में मदद करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. ये मेला किसानों को कृषि उद्यमियों, वैज्ञानिकों, सरकारी निकायों, संघों और अन्य कृषि से संबंधित संगठनों के साथ जुड़ने के लिए एक आदर्श नेटवर्किंग मंच प्रदान कर रहा है.
✅ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।