योजना और सब्सिडीAgrostar
सुकन्या समृद्धि योजना का उठाएं लाभ!
◾यदि आप भी अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी को लेकर चिंतित होते है तो अब इसकी जरूरत नहीं है। दरअसल, अब आप इन सभी चिंताओं से मुक्त एक स्कीम के जरिए हो सकते है। इस स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के तहत आपको बेटी की पढ़ाई लिखाई से लेकर उसकी शादी तक पैसा 65 लाख रूपये मिलते है। इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का अकाउंट खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए सरकार की एक छोटी बचत योजना है। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लांच किया गया है।
ऐसे खुलवाएं अकाउंट-
◾सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी बच्चे के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रूपये के जमा के साथ खोला जा सकता है। चालू वित्तीय वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 150000 रूपये तक सालाना इसमें जमा किए जा सकते है। वर्तमान में इस पर 7.6 प्रतिशत से ब्याज मिल रहा है।
◾ध्यान दें इस योजना के तहत आप अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकते है। 21 वर्ष की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोल सकते है।
मैच्योरिटी पर मिलेंगे 65 लाख रूपये-
◾यदि आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रूपये यानी रोजाना 100 रूपये का इन्वेस्टमेंट करते है तो तब 36000 रूपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 प्रतिशत वार्षिक कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रूपये मिलेंगे। 21 वर्ष यानी मैच्योरिटी पर यह राशि करीब 15,22,221 रूपये हो जाएगी। यदि आप रोजाना 416 रूपये बचाते है, तो अपनी बेटी के लिए 65 लाख रूपये का मोटर फंड जमा कर सकते है।
स्त्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!