AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सुकन्या समृद्धि योजना:मात्र 250 रु० में खुलवाएं बेटी का खाता, 21 साल बाद मिलेगा 64 लाख का लाभ!
कृषी वार्तामाय टेक्निकल वॉइस
सुकन्या समृद्धि योजना:मात्र 250 रु० में खुलवाएं बेटी का खाता, 21 साल बाद मिलेगा 64 लाख का लाभ!
👉सुकन्या समृद्धि योजना:- बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ अभियान के सही मायने के रूप में केंद्र सरकार की यह स्कीम काम रही है। देश में सभी बेटियों को इस सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा अच्छी वित्तीय राशि मिली है। सरकार ने उन्हें डाक घर { Post Office } के द्वारा मात्र 250 रूपये से खाता खोलने का लाभ दिया है एवं सरकार उन्हें इस स्कीम में मैच्योरिटी के समय 64 लाख रूपये की राशि दे रही है। यदि ब्याज दर पर नजर डाल कर किसी प्लान को चुना जाये। तो इस स्थिति में भी अव्वल है। 👉इस योजना के तहत सरकार बालिकाओं का खाता खोल रही है। जिस के द्वारा उन्हें सहायता राशि प्रदान की जा सकेंगी। सरकार ने कहा है की बालिकाओं के जन्म पर उन्हें बोझ न समझा जाये इस के लिए भी सरकार मदद कर रही है। इस सुकन्या समृद्धि स्कीम के द्वारा सरकार आपको आपके निवेश पर दुगना लाभ नहीं तिगुना लाभ देती है। इस स्कीम में सरकार के द्वारा चक्रवृद्धि ब्याज की सुविधा भी है। सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में उन्हें मदद तो मिलती ही है साथ ही इनकम टेक्स में भी बचत दी है। सुकन्या समृद्धि योजना देश के सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। 👉सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा ब्याज:- सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा सभी को अपने अपने निवेश पर सरकार मदद दे रही है। सरकार ने कहा है, इस के द्वारा उन्हें सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है एवं आप को यदि इस के द्वारा लाभ लेना है। तो आप को 10 साल से कम आयु की बालिका का इस में आवेदन करना होगा। सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में सभी को ब्याज के रूप में 7.6 % की ब्याज दर दी जा रही है एवं उन्हें इस के द्वारा सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है। सरकार ने इस स्कीम का मैच्योरिटी समय 21 साल रखा है। आपको सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल ब्याज दर में वृद्धि देखने को मिलती है। 👉सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन:- आपको आवेदन के लिए डाक घर में जा कर आवेदन करना होगा। आप वहां जा कर नोडल अधिकारी के पास अपनी बालिका का खाता खुलने के लिए फार्म भर दे। इस के बाद में आपका पोस्टमैन के द्वारा आपका खाता खोला जा सकेगा एवं यह खाता मात्र 250 रूपये से खुलेगा तथा आपको सहायता राशि भी दी जा सकेगा। स्रोत- माई टेक्निकल वॉइस , प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
62
4
अन्य लेख