AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सिर्फ 443 रु. में मिलेगा बिजली बिल से छुटकारा!
समाचारAgrostar
सिर्फ 443 रु. में मिलेगा बिजली बिल से छुटकारा!
👉महंगाई के इस दौर में बढ़ते बिजली बिल से लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. लेकिन केंद्र सरकार एक ऐसी डिवाइस लेकर आई है जिससे लोगों की बिजली बिल देने की समस्या दूर हो जाएगी. जिसके घर में लगाने के बाद लोगों को एक भी रुपया बिजली बिल नहीं देना होगा। केंद्र सरकार इस डिवाइस को लेकर लोगों को प्रोत्साहन कार्यक्रम भी चलाएगी। 👉केंद्र सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने जा रही है. साथ ही सोलर एनर्जी पर चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार की ओर से भारी सब्सिडी का फायदा भी मिल रहा है. इस समय मार्केट में एक ऐसा सोलर लाइट आया है, जिसका इस्तेमाल से इस कड़ाके की ठंड में लोगों का बिजली बिल जीरो हो सकता है। 👉443 रुपये में खत्म होगी बिजली बिल देने की समस्या: सोलर लाइट की सहायता से आप अपने घर के किसी भी क्षेत्र में आप बिजली जला सकते हैं. यह सोलर लैम्प अमेजन की ई-कॉर्मस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 443 रुपये रखी गई है. यह वाटरप्रूफ सोलर लाइट अपने घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई अन्य जगहों पर बिना बिजली के जला सकते हैं। 👉6 घंटे चार्ज करने पर 18 घंटे जलेगी लाइट: इस सोलर लाइट की खास बात यह है कि घर में अंधेरा होने पर ऑटोमेटिक जल जाएगी और सूरज की रोशनी मिलते ही अपने आप बंद हो जाएगी. बता दें कि यह सोलर लाइट प्लास्टिक युक्त और वाटप्रूफ है. आप इस सोलर लाइट को 6 घंटे चार्ज करके 18 घंटे जला सकते हैं। 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
67
8
अन्य लेख