AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सिर्फ 12 रुपए में पाएं 2 लाख तक का बीमा, जानिए क्या है पीएम सुरक्षा बीमा योजना!
कृषि वार्ताtv9hindi
सिर्फ 12 रुपए में पाएं 2 लाख तक का बीमा, जानिए क्या है पीएम सुरक्षा बीमा योजना!
👉🏻भविष्य में होने वाली परेशानियों में परिवार को सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस कराना बेहद जरूरी है, लेकिन गरीब तबके के लोगों के लिए ज्यादा प्रीमियम भरना मुमकिन नहीं है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चला रही है। जिसमें आप सालाना सिर्फ 12 रुपए प्रीमियम भरकर 2 लाख तक का इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं। 👉🏻ये एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम अन्य पॉलिसी के मुकाबले बेहद सस्ती है। सरकार ने कमजोर वर्ग के लोगों के भविष्य को सुरक्षित बनाने एवं उनके न रहने पर परिवार वालों की सहायता के लिए इस योजना को साल 2015 में शुरू किया था। तो क्या है ये पॉलिसी और कैसे लें इसका लाभ​ जानिए पूरी डिटेल। दुर्घटना से लेकर मृत्यु तक में मिलता है क्लेम:- 👉🏻पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर बीमाधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवारवालों व नॉमिनी को दो लाख रुपए मिलेंगे। वहीं दुर्घटना के दौरान अगर व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे एक लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि पूरी तरह से अक्षम होने पर भी उसे पूरे दो लाख रुपए दिए जाएंगे। कौन ले सकता है पॉलिसी:- 👉🏻इस पॉलिसी का लाभ 18 से 70 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। इसमें बीमाधारक के बैंक अकाउंट से प्रति वर्ष अपने आप 12 रुपए का प्रीमियम कट जाता है। यदि आप इस पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां एक एप्लीकेशन देकर इसे बंद करा सकते हैं। कैसे करें आवेदन:- 👉🏻पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत आवेदन के लिए पॉलिसीधारक के पास एक्टिव सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए। साथ बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए योजना का फॉर्म भरें साथ ही आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक, आयु प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी लगाएं एवं पासपोर्ट साइज फोटो रखें। विस्तृत जानकारी के लिए आप https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
4
अन्य लेख