AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सिर्फ 1000 रु. में ले सोलर पैनल की फ्रेंचाइजी!
समाचारAgrostar
सिर्फ 1000 रु. में ले सोलर पैनल की फ्रेंचाइजी!
👉🏻भारत में भारी बिजली कटौती और साल दर साल इसके महंगे होने से, चाहे व्यवसायिक क्षेत्र हों या घरेलू, सोलर सिस्टम की माँग काफी तेजी से बढ़ रही है। 👉🏻कैसे करें शुरुआत? यदि आप सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो आप एक डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ कर, आसानी से कमाई का एक बेहतर जरिया बना सकते हैं। यदि आप सोलर सिस्टम की फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो आपको हर सोलर सिस्टम की बिक्री पर 15 प्रतिशत का कमीशन आसानी से मिलता है। 👉🏻कितना होगा खर्च? यदि आप एक डीलर के रूप में जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मात्र 1000 रुपये की फीस चुकानी होगी. वहीं, यदि आप एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ते हैं, तो इसके लिए आपको 10 हजार रुपये फीस के रूप में देने होंगे। 👉🏻क्या होंगे फायदे? मौजूदा समय में Loom Solar देश की सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित सोलर कम्पनियों में से एक है लूम सोलर उन्नत तकनीकों से लैस सोलर पैनल और लिथियम ऑयन बैटरी को बनाने के लिए जानी जाती हैं, पूरे भारत में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एक विशाल नेटवर्क है। जिससे लोगों को लूम सोलर के ऊपर एक अलग भरोसा है. आज कल लूम सोलर के साथ पूरे देश में 3500 से भी अधिक लोग जुड़े चुके हैं और हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। 👉🏻कैसे जुड़ें? ⁜ यदि आप एक डीलर के रूप में जुड़ना चाहते हैं, तो https://www.loomsolar.com/products / dealer-registration पर क्लिक करें। ⁜ वहीं, यदि आप एक डिस्ट्रीब्यूटर के तौर जुड़ना चाहते हैं, तो https://www.loomsolar.com/products/distributor-registration पर क्लिक करें। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
2
अन्य लेख