AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सितम्बर से होने वाले हैं ये 7 बड़े बदलाव!
समाचारAgrostar
सितम्बर से होने वाले हैं ये 7 बड़े बदलाव!
📢📢सितंबर के महीने का आगमन हो गया हैं . ऐसे में हर महीने में कई नियमों में बड़ा बदलाव किया जाता है. जैसे- हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय की जाती हैं। 📢📢इसी कड़ी में सितंबर महीने में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. यही नहीं इन नियमों के बदलाव का असर किसानों पर भी पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि सितंबर महीने में कौन-कौन से बड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर - 📢📢अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 रखी गई है. ऐसे में अगर किसानों ने 31 अगस्त से पहले e-KYC नहीं करवाई हैं, तो उनकी अगली किस्त अटक सकती है। रसोई गैस के दामों में बदलाव - 📢📢यहां आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने पहली तिथि को रसोई गैस के दामों में बदलाव करती हैं. ऐसे में हो सकता है कि सितंबर में भी रसोई गैस के दामों में बदलाव हो जाए और ये बढ़ जाएं. ऐसे में अगर इसके दाम बढ़ते हैं, तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. तो जल्दी से आज ही रसोई गैस बुक करा लें। PNB KYC अपडेट की आखिरी तारीख - 📢📢अगर आपका भी खाता देश के बड़े बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक में हैं, तो आपके लिए केवाईसी (Know Your Customers) अपडेट कराना अनिवार्य है, क्योंकि पीएनबी ने साफ कर दिया है कि उसके सभी ग्राहकों का केवाईसी जरूर होना चाहिए. इसके लिए बैंक KYC अपडेट कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 निर्धारित की है। 📢📢इसके अलावा नए महीने की एंट्री होते ही टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की संभावना भी है. ऐसे में अगर आपने अब तक ऊपर दिए गए जरूरी काम नहीं किए हैं, तो जल्दी से आज ही निपटा लें. आप इन कामों को घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं. स्त्रोत:-AgroStar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
1
अन्य लेख