AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सितंबर -अक्टूबर में करें ये खेती, मिलेगा बंपर मुनाफा!
गुरु ज्ञानAgrostar
सितंबर -अक्टूबर में करें ये खेती, मिलेगा बंपर मुनाफा!
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप सभी का हमारे एग्रोस्टार के कृषि लेखा में ,भारतीय बाजार में कई ऐसी सब्जियां बिकती हैं , जिनकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है . यहां आपको सितंबर महीने में होने वाली उन सब्जियों की फसल के बारे में बता रहे हैं , जिसकी खेती कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं . 👉 सितंबर का महीना शुरू हो चुका है . खरीफ की बुवाई समाप्त हो चुकी है . किसान बढ़िया बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि फसलें अच्छी तरह से विकास कर सकें . वहीं , रबी की फसलों की बुवाई में अभी काफी वक्त शेष है . ऐसे में सितंबर महीने में भी कुछ फसलों की बुवाई कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं . 👉 देश में सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है . भारतीय बाजार में कई ऐसी सब्जियां बिकती हैं , जिनकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है . यहां आपको सितंबर महीने में होने वाली उन सब्जियों की फसल के बारे में बता रहे हैं , जिसकी खेती कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं 👉 ब्रोकली:- गोभी की तरह दिखने वाले इस सब्जी की मार्केट में बहुत डिमांड है . सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होने की वजह से यह मार्केट में 50 से 100 रुपये किलो तक बिकती है . इसकी खेती नर्सरी माध्यम से की दाकी है . 60 से 90 दिनों के अंदर ये फसल तैयार हो जाती है . 👉 हरी मिर्च:- हरी मिर्च की मांग साल भर बाजार में बनी रहती है . सितंबर महीनों को इसकी बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है . इसकी खेती कर आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं . 👉 बैंगन:- अपने यहां घरों में बैंगन से बने डिशेज बड़े चाव से खाए जाते हैं . सितंबर महीने में इसकी बुवाई कर आप अधिक पैदावर के साथ अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं . 👉 पपीता:- पपीता पपीता की खेती किसानों के लिए सबसे लाभदायक होती है , क्योंकि इसकी खेती में नुकसान की संभावना कम होती इसकी खेती बेड विधि के माध्यम से करते हैं , तो किसानों को अधिक पैदावार प्राप्त होगा 👉 शिमला मिर्च:- शिमला मिर्च एक ऐसी सब्जी है , जिसकी मांग भारतीय बाजार में हमेशा बनी ही रहती है . इस सब्जी की बुवाई प्रक्रिया भी सितंबर के महीने में शुरू करने पर आप इससे अधिक लाभ कमा सकते हैं 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख