AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 सिंचाई विभाग होगा हाईटेक ,आनलाइन मिलेगी नहरों की जानकारी!
समाचारAgrostar
सिंचाई विभाग होगा हाईटेक ,आनलाइन मिलेगी नहरों की जानकारी!
👉 नमस्कार किसान भाइयों सिंचाई विभाग होगा हाईटेक ,आनलाइन मिलेगी नहरों की जानकारी जागरण संवाददाता , बलिया : शासन स्तर से सिंचाई विभाग में व्यापक परिवर्तन की तैयारी चल रही है । अन्य विभागों की तरह इसे भी हाईटेक बनाया जा रहा है । इसके लिए आनलाइन व्यवस्था बनाई जा रही है । इससे कर्मचारी मनमानी नहीं कर सकेंगे । उन्हें हर हाल में तैनाती स्थल पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा । कार्यस्थल से जानकारी विभाग के एप पर अपलोड करनी पड़ेगी । अन्यत्र से ऐसा नहीं हो पाएगा । 👉जनपद में भी प्रक्रिया जारी है । इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है । यह व्यवस्था लागू होने के बाद नहरों - माइनरों के बारे में आनलाइन सटीक जानकारी मिल जाएगी । मसलन नहर की लंबाई , टेल , पानी की स्थिति के बारे में आसानी से पता किया जा सकेगा । इसके अलावा विभाग की सारी संपत्ति की जानकारी भी एप पर अपलोड की जाएगी । ऐसे में उच्चाधिकारी मुख्यालय पर बैठकर नहरों की सफाई , पानी की स्थिति व कर्मचारियों के कार्य की मानिटरिंग कर सकेंगे । 👉सभी जेई अपने कार्यक्षेत्र में विभाग की संपत्ति व रिकार्ड एकत्रित कर एप पर अपलोड करेंगे । इस पर काम शुरू हो चुका है । जल्द ही व्यवस्था में बदलाव नजर आने लगेगा! स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
2
0
अन्य लेख