कृषि वार्ताAgrostar
सिंचाई यंत्रों पर मप्र सरकार दे रही है 55 प्रतिशत तक अनुदान!
👉किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा वर्ष 2022-2023 हेतु निम्नलिखित योजनाओं अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु 27 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक दोपहर 12 बजे से पोर्टल पर कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी ऑनलाइन सम्पादित की जाएगी।
कब तक कर सकते हैं आवेदन:-
👉मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2022-2023 हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु आवेदन माँगे गए हैं। आवेदन दिनांक 27 जुलाई 2022 दोपहर 12 बजे से शुरू है और इसकी अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 हैं। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी ऑनलाइन सम्पादित की जाना प्रस्तावित है।
1 – योजना -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) – सिंचाई उपकरण – स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट,पंपसेट(डीजल/विद्युत -समस्त जिले।
2 – योजना – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूं )- सिंचाई उपकरण – स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट,पंपसेट(डीजल/विद्युत),रेनगन सिस्टम
लाभान्वित जिले – कटनी ,शिवनी, सागर ,पन्ना, टीकमगढ़ ,छतरपुर ,रीवा ,सीधी, सतना ,खंडवा ,शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन,विदिशा, राजगढ़ और निवाड़ी।
3 -योजना -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (टरफा)- सिंचाई उपकरण -स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट , लाभान्वित जिले -कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा ,सिवनी ,मंडला, डिंडोरी ,नरसिंहपुर ,दमोह ,पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली ,सतना, शहडोल, उमरिया ,अनूपपुर ,रायसेन, होशंगाबाद और बैतूल।
4 – योजना -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ( बुंदेलखंड विशेष पैकेज)-सिंचाई उपकरण – स्प्रिंकलर सेट,पाईप लाईन सेट,पंपसेट(डीजल/विद्युत)
लाभान्वित जिले – सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और निवाड़ी।
5 – योजना – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (धान)-सिंचाई उपकरण -पंपसेट(डीजल/विद्युत)- लाभान्वित जिले -कटनी, मंडला ,डिंडोरी, दमोह, पन्ना ,रीवा ,सीधी और अनूपपुर।
👉संबंधित जिलों के इच्छुक किसान निर्धारित तिथि से पूर्व ऑन लाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।
स्रोत:- Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!