AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सिंचाई के लिए सरकार देगी पैसा!
कृषि वार्ताkrishi jagran
सिंचाई के लिए सरकार देगी पैसा!
🌞कृषि में किसानों की समस्याओं का निधान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है. जिससे किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. अक्सर किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है, क्योंकि कभी ज्यादा बारिश होने से फसलें ख़राब हो जाती हैं, तो कभी कम बारिश से फसलें सूख जाती हैं! 🌞किसानों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने ‘कुसुम योजना’ (Kusum Yojana) शुरू की है. इस योजना की मदद से किसान अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर इससे बनने वाली बिजली का इस्तेमाल खेतों की सिंचाई करने में कर सकते हैं! कुसुम योजना से लाभ - 🌞इस योजना के तहत किसान अपनी जमीन पर सौर ऊर्जा उपकरण और सोलर पंप लगाकर खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकता है. ‘प्रधानमंत्री-कुसुम योजना’ द्वारा केंद्र सरकार पहले से ही किसानों के डीजल पंप को सोलर पंप में बदलने और नए सोलर पंप लगाने पर काम कर रही है.! 🌞अब सरकार कृषि फीडर का सौरकरण करने वाली है, जिसकी सहायता से बिजली की बचत के साथ –साथ किसानों को खेतों में सिंचाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली भी मिलेगी.! 🌞इस बारे में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमितेश कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे किसानों को फायदा तो होगा ही, और इसके साथ ही राज्य सरकारों का सब्सिडी के पैसे की भी बचत होगी! कुसुम योजना उठाएगी 90 फीसद खर्च - 🌞इस योजना द्वारा सोलर प्लांट लगवाने के लिए आपको महज 10 फीसद पैसा देना होगा. बाकी का 90 फीसद खर्चा सरकार एवं बैंक दोनों मिलकर उठायेंगे! 🌞इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल (Solar Panel) दिए जाते हैं. इसमें राज्य सरकारें सोलर पैनल पर 60 फीसद सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रान्सफर करती हैं. तो वहीं, 30 फिसद सब्सिडी बैंक की तरफ से दी जाती है! स्त्रोत:- कृषि जागरण 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
114
20
अन्य लेख