कृषि वार्ताAgrostar
सिंचाई💦के लिए 90% सब्सिडी दे रही सरकार!
▶संचालनालय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्य प्रदेश , भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022-23 में किसानों को अनुदान का लाभ लेने हेतु MPFSTS पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था की गयी है | आवेदन करते समय कृषक को तीन विकल्प दिये गये हैं | कृषक किसी एक विकल्प का चयन कर सकता है।
▶प्रथम विकल्प के अनुसार पूर्ण व्यय कृषक द्वारा वहन किया जाएगा जिसके अनुसार अनुदान राशि का पूर्ण भुगतान कृषक को दिया जाएगा |
▶दूसरे विकल्प के अनुसार राशि का भुगतान कृषक के बैंक ऋृण खाते में किया जाएगा एवं तीसरे विकल्प के अनुसार कृषक को लॉटरी में चयन होने पर वेंडर को कृषक अंश का भुगतान किया जाकर उसकी पावती पोर्टल पर प्रस्तुत करना होगा |
▶तीसरे विकल्प के अनुसार अनुदान राशि का भुगतान कृषक की सहमति से वेंडर को किया जाएगा |
▶आवेदन करते समय जिन कृषकों द्वारा तीसरे विकल्प का चयन किया गया है एवं प्रदायकर्ता (वेंडर) का चयन नहीं किया गया है उनसे आग्रह है कि वे पोर्टल पर अपने कृषक लॉग इन के माध्यम से शीघ्र वेंडर का चयन करें | किसी समस्या का समाधान हेतु MPFSTS हेल्प डेस्क नंबर 0755-4059242 पर संपर्क करें |
👉स्त्रोत:- Agrostar
▶किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!