AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सावधान- भीषण गर्मी से फसलों को बचाए!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
सावधान- भीषण गर्मी से फसलों को बचाए!
👉🏻नमस्कार किसान मित्रों, जैसा की आप सभी जानते हैं की गर्मी का मौसम शुरू हो चूका हैं, और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में 7 से 10 अप्रैल के बीच भीषण गर्मी आने की सम्भावना हैं तो ऐसे में हम अपनी बेल वर्गीय और अन्य फसलों को भीषण गर्मी की मार से कैसे बचाए इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े - 1 . गर्मी से तरबूज 🍉🍉की फसल का बचाव- किसान भाइयों ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं की इस बीच भारी गर्मी की लहर की वजह से तरबूज में थ्रिप्स, मकड़ी का प्रकोप बढ़ेगा तो उसे रोकने के लिए कॉन्स्टा 5 - 7 ग्राम, मेंटो 5 ग्राम, किल-एक्स 10 -12 मिली लीटर और ओबेरोन 12 मिली लीटर प्रति 15 लीटर वाली पंप से छिरकाओ करना चाहिए ! 2 . टमाटर 🍅🍅 की फसल का बचाव- टमाटर की फसल में पानी समय अनुसार दीजिये , पानी की कमी न होने दे फसल में प्रयाप्त पानी देना चाहिए और साथ ही फसल में बायोविटा , स्टेलर और पीक बूस्टर का इस्तेमाल करे ! 3 . मिर्च 🌶️🌶️ की फसल का बचाव- इस बीच जो गर्म लहर चलने वाली हैं उसके कारन मिर्च की फसल को थ्रिप्स से बचाना जरुरी हैं, उसके लिए आप कॉन्स्टा 5 - 7 ग्राम, मेंटो 5 ग्राम, और जम्प 5 ग्राम प्रति 15 लीटर वाले पंप से छिरकाओ करे साथ ही अच्छे वृद्धि विकास के लिए बायोविटा , स्टेलर और पीक बूस्टर का इस्तेमाल करे ! 4 . प्याज़ 🧅🧅 की फसल का बचाव- प्याजमें थ्रिप्सका प्रकोप बढ़ेगा तो उसे रोकने के लिए कॉन्स्टा 5 - 7 ग्राम, मेंटो 5 ग्राम, और जम्प 5 ग्राम प्रति 15 लीटर वाले पंप से छिरकाओ करने से अच्छा परिणाम मिलेगा ! स्त्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
1