AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सावधान: खतरे में है आपका WhatsApp, कोई कर सकता है आपका अकांउट ब्लॉक!
समाचारAgrostar
सावधान: खतरे में है आपका WhatsApp, कोई कर सकता है आपका अकांउट ब्लॉक!
👉🏻 आज हम गैजेट से भरी दुनिया में रह रहे हैं. बेशक, गैजेट से भरी इस दुनिया में आज हमारी जीवन शैली सहज और सरल हो चुकी हो, लेकिन इसकी वजह से पहले के मुकाबले अब ज्यादा खतरा भी बढ़ चुका है, लेकिन अफसोस अभी तक इस खतरे से मुकम्मल निजात कैसे पाया जा सके, इसे लेकर कोई योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. यह अलग बात है कि इसे लेकर आमतौर पर बहस छिड़ी रहती है. अभी एक ऐसा ही खतरा WhatsApp को लेकर भी सामने आया है. 👉🏻 आप यह जानकर दंग रह जाएंगे की कोई है, कोई कोसों दूर बैठे ही आपके वाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है. इतना ही नहीं, बताया तो यह भी जा रहा है कि वो आपके निजी संदेशों को भी देख सकता है. कल तक इस तरह के खेल में महज फेसबुक का ही नाम शामिल था, लेकिन अब इस फेहरिस्त में वाट्सएप का भी जुड़ गया है. आखिर क्यों है, खतरे में आपका वाट्सएप? 👉🏻 यहां हम आपको बताते चले कि सिक्युटिरी रिसर्चर लुइस मेरकेज और अर्नास्टो कैनंसेल पैरना ने वाट्सएप में एक बग का पता लगाया है. यह वह बग है, जो आपके वाट्सएप को हैक कर डिलीट कर सकता है. इस बग के पर्दाफाश होने के बाद वाट्सएप को इस्तेमाल करने वाले लोगों चिंतित हैं. खैर, इसे लेकर शोध का सिलसिला जारी है. शोध में यह पता चला है कि हैकर आपके ही मोबाइल फोन से आप ही मोबाइल फोन पर वाट्सएप पर इंस्टाल कर सकता है, लेकिन 6 अंकों को कोड नहीं मिलने पर उसे आपके वाट्सएप का एक्सेस नहीं मिल पाएगा, तो फिर अंत में वह आपके वाट्सएप को ब्लॉक कर सकता है. 👉🏻 इसके बाद फिर हैकर वाट्सएप सपोर्ट से संपर्क करेगा और आपके फोन नंबर वाले वाट्सएप को डिएक्टीवेट करने के लिए कहेगा. इस पूरी प्रक्रिया के तहत नए ई-मेल आईडी की जरूरत होगी और इसी दौरान हैकर आपकी इमेल आईडी और वाट्सएप को सपोर्ट करेगा. इसके बाद आपका वाट्सएप डिएक्टिवेट हो जाएगा, जिससे फिर आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
12
0