AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सालाना 4000 करोड़ रुपये के गेहूं का नुकसान कर रही यह घास
कृषि वार्ताAgrostar
सालाना 4000 करोड़ रुपये के गेहूं का नुकसान कर रही यह घास
मौजूदा समय में कणकी घास की वजह से भारत सहित 25 देशों में गेंहू की फसल उगाने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि यह घास फसल की 80 फीसद पैदावार को कम कर देती है, जिससे किसानों को सालभर में तकरीबन 4000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। यह समस्या सिर्फ हमारे देश में नहीं बल्कि दुनिया के लगभग 25 देशों में है।
213
0
अन्य लेख