AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सामयिक सलाह- फ़सलों को पाले से कैसे बचाएँ:
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
सामयिक सलाह- फ़सलों को पाले से कैसे बचाएँ:
लक्षण: सायंकाल आसमान साफ हो, हवा शांत हो एवं तापमान में कमी के साथ गलावट बढ़ रही हो तो तय मान लें कि उस रात पाला पड़ने वाला है । संवेदनशील फसलें: पाले के प्रति अति संवेदनशील फसल अरहर, मसूर, मटर, टमाटर, बैगन एवं आलू है ।
बचाव हेतु उपाय: • सर्व प्रथम हल्की सिंचाई करें तथा रात 10 बजे के पश्चात खेत के उत्तर एवं पश्चिम दिशा की मेडों पर धुआँ करे। • सल्फर डस्ट 08 से 10 किग्रा. प्रति एकड़ की दर से खेत में भुरकाव करे । • थायो यूरिया 15 ग्राम प्रति पंप (15 लीटर पानी) अथवा 150 ग्राम 150 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ की दर से खड़ी फसल पर छिडकाव करे । • पोटैश 150 ग्राम प्रति पंप (15 लीटर पानी) अथवा 1.5 किग्रा प्रति एकड की दर से 150 लीटर पानी के साथ छिडकाव करें। • पाले से बचाव हेतु ग्लूकोज का उपयोग अत्यंत प्रभावी उपाय है !खड़ी फसल पर 25 ग्राम ग्लूकोज प्रति पंप की दर से छिडकाव करें। यदि फसल पाले की चपेट में आ गई हो तो तुरंत 25 से 30 ग्राम ग्लूकोज प्रति पंप (15 लीटर पानी) की दर से फसल प्रछेत्र पर छिड़काव कर दें। स्रोत - एगोस्टार एग्रोनॉमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगती है, तो फोटो के नीचे पीले अँगूठे के आइकन पर क्लिक करें और नीचे दिए गए विकल्प के माध्यम से अपने सभी कृषि मित्रों के साथ साझा करें!
76
0
अन्य लेख