AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सस्ते हुए सभी खाद्य तेल देखें ताजा रेट!
समाचारAgrostar
सस्ते हुए सभी खाद्य तेल देखें ताजा रेट!
👉विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। वहीं शॉर्ट सप्लाई के कारण सोयाबीन डीगम तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। आयातकों के बाद अब छोटी तेल मिलों की हालत खराब हो रही है। किसान नीचे भाव में अपना माल ला ही नहीं रहे। 👉अभी के बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक है पर किसानों को इससे पहले कहीं बेहतर कीमत मिलने के बाद वे उससे कम कीमत पर बेचने से कोताही कर रहे हैं। दूसरी ओर कोटा प्रणाली के तहत शुल्कमुक्त आयातित तेलों की कम कीमतों ने देशी तेल-तिलहनों पर इस कदर दबाव बना रखा है कि किसानों को सोयाबीन के बाद आगामी सरसों फसल खपाने की चिंता बढ़ती जा रही है। 👉देश को आत्मनिर्भरता हासिल करने के बजाय आयात पर पूर्ण निर्भर होने की ओर ले जाते दिख रहे हैं। आयातित तेलों के दाम आधे से भी ज्यादा कम हो गये हैं पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के कारण ग्राहकों को इस गिरावट का लाभ भी नहीं मिल रहा है। खासकर तेल संगठनों को इस स्थिति के बारे में सरकार को अपनी राय देनी चाहिये। सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिये कि खल और दूध के दाम क्यों महंगे हो रहे हैं। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार है:- सरसों तिलहन- 6,685-6,735 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली- 6,675-6,735 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,490-2,755 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,030-2,160 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,090-2,215 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना 5,600-5,700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 5,345-5,365 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल। 👉स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
1
अन्य लेख