AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सस्ती कीमत पर आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर!
ऑटोमोबाइलkrishi jagran
सस्ती कीमत पर आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर!
🛵आज के दौर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रहा है. इससे पेट्रोल और डीजल में खर्च होने वाले पैसों की बचत होती है, साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होता है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किफायती दाम में मिलते हैं! टीवीएस आईक्यूब स्कूटर - 🚲 यह सिंगल चार्ज में 181 की.मी की दूरी तय करता है! 🛵 इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लेती है! 🚲 इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है! 🛵 इससे महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं! 🚲 इसमें रिवर्स गियर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G, वाईफाई, Bluetooth सपोर्ट, कस्टमाइजेबल इंजन साउंड, म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक समेत कई खास फीचर्स हैं! ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर - 🛵 यह सिंगल चार्ज में 250 की.मी की दूरी तय करता है! 🛵 इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लेती है! 🛵 यह एक बार चार्ज करने पर 70-80 किलोमीटर तक चल सकता है! ओला एस -1 स्कूटर - 🛵 यह सिंगल चार्ज में 181 की.मी की दूरी तय करता है! 🛵 इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लेती है! 🛵 इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है! 🛵 इससे महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं! 🛵 इसमें रिवर्स गियर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G, वाईफाई, Bluetooth सपोर्ट, कस्टमाइजेबल इंजन साउंड, म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक समेत कई खास फीचर्स हैं! स्त्रोत:- कृषि जागरण 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
2