आज का सुझावAgroStar एग्री-डॉक्टर
सर्दी में मक्का की फसल में फाल आर्मीवर्म (एस फ्रुगिस्पेर्डा) की शुरूआत होने पर नीम आधारित फॉर्मूलेशन लगाएं
सर्दी में मक्का की फसल में फाल आर्मीवर्म (एस फ्रुगिस्पेर्डा) की शुरूआत होने के बाद नीम आधारित फॉर्मूलेशन@ 40 मिलीलीटर (0.15 ईसी) से 10 मिलीलीटर (1 ईसी) प्रति 10 लीटर पानी में छिड़काव करें।
नीचे दिए गए विकल्पों में से फेसबुक, वॉट्सएप या मैसेज का उपयोग करके अन्य किसानों के साथ इसे अभी शेयर करें।