AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरसों में माहू कीट का नियंत्रण!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
सरसों में माहू कीट का नियंत्रण!
👉🏻इस कीट की शिशु एवं प्रौढ़ पीलापन लिये हुए हरे रंग के होते है। जो पौधों के कोमल तनों, पत्तियों, फूलों एव नये फलियों के रस चूसकर कमजोर कर देते है। माहूँ मधुस्राव करते है जिस पर काली फफूँद उग आती है जिससे प्रकाश संश्लेषण में बाधा उत्पन्न होती है। नियंत्रण:- 👉🏻इसके नियंत्रण के लिए क्लोरोपायरीफॉस 20% इसी @ 200 मिली० प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में छिड़काव करें। 👉🏻डाईमेथोएट 30% इसी @ 264 ग्राम प्रति एकड़ 200-400 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
2
अन्य लेख