AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरसों में पेंटेड बग का नियंत्रण!
एग्री डॉक्टर सलाहDRMR
सरसों में पेंटेड बग का नियंत्रण!
सरसों में पेंटेड बग का नियंत्रण के लिए गर्मियों मे खेत की गहरी जुताई करें। खेत और खेत के चारों ओर सफाई रखें। कूडा़-करकट, खरपतवार तथा पादप अवषेशों को जलाकर नष्ट कर दें। प्रकोप की प्रारंभिक अवस्था में कीडों को एकत्र कर नष्ट करें। अण्ड़े नष्ट करने के बाद गहरी जुताई करें। पत्तियों एवं फलियों पर पाये गये अण्ड़ों को नष्ट करें। फसल की कटाई समय पर करें। प्रारंभिक अवस्था में चितकबरा कीट से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 70 डब्लू.पी.@ 7 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करें। उग्र प्रकोप के समय मेलाथियान 50 ई.सी. @500 मिली लीटर मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर छिडकाव करें। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 करें।
स्रोत:- DRMR, यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
3
0
अन्य लेख