AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरसों की फसल में माहू की समस्या का समाधान!
गुरु ज्ञानAgroStar
सरसों की फसल में माहू की समस्या का समाधान!
⏺ क्या है माहू कीट?? ◗ यह कीट भूरे व काले रंग के होते हैं, जिनका आकार छोटा होता हैI ◗ इन कीटों की लंबाई एक से डेढ़ मिलीमीटर होती हैI ◗ ये कीट कोमल पत्तियों और फूलों का रस चूस लेते हैंI ◗ फसल को लगभग 25 से 40 प्रतिशत तक की हानि हो जाती हैI ◗ इस कीट से तरल और चिपचिपा पदार्थ निकालता है, जिससे प्रभावित जगह पर काली रंग की फफूंदी आ जाती हैI ◗ जिस कारण पौधा कमज़ोर और छोटा रह जाता है और फलियां सूखकर छोटी रह जाती हैं। ◗ इसके बचाव के लिए एग्रोस्टार एग्लोरो (क्लोरपाइरीफोस 20% ईसी) कीटनाशक का इस्तेमाल करे I ⏺ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
57
1
अन्य लेख