AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरसों की फसल में भरोसा किट से लाभ!
गुरु ज्ञानAgroStar
सरसों की फसल में भरोसा किट से लाभ!
🌿सरसों की फसल की प्रारंभिक अवस्था बहुत नाजुक होती है, और इस अवस्था में फसल की अच्छी वृद्धि एवं विकास के लिए शुरुआत से ही पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है साथ ही साथ इस अवस्था में पौधों में फफूंद जनित रोग, पीलापन , एवं रस चूसक कीट,जैसे की - माहू, हरा तेला , थ्रिप्स और सफ़ेद मक्खी आदि समस्याएँ आती है, तो इन सभी शुरूआती समस्याओं से बचाव के लिए और पौधे की अच्छी वृद्धि विकास के लिए भरोसा किट बनाई गई है यह एक किट एक एकड़ के लिए उपयुक्त है. 🌿सल्फर मैक्स :- 👉 यह सरसों की फसल मे सामान्य वृद्धि विकास एवं शुरूआती अवस्था में पौधे की जड़ों के विकास के लिए कार्य करता है | इसके साथ ही यह सरसों की फसल मे तेल की मात्रा भी बढाता है. इसके साथ ही यह फसल को हर-भरा रखने मे भी मदद करता है ! 🌿 मैंडोज़ : - 👉 यह एक सिस्टमैटिक एवं कोन्टक्ट फफूंदनाशी है जो पौधे को शुरुआती मृदा जनित, बीज जनित एवं वातावरण जनित रोगों से बचाती है, यह पोधों मे जडों द्वारा शोषित होकर पुरे पोधे में फ़ैल जाता हैं और फसल को फफूंद जनित रोगों से पूरी सुरक्षा प्रदान करता हैं | प्रति एकड़ 500 ग्राम इस्तेमाल करे! 🌿क्रूजर : - 👉 यह एक सिस्टमैटिक कीटनाशक उत्पाद, है जो कि जमीन में देने के बाद पौधे में फ़ैल जाता है जिससे यह पौधे को शुरुआती अवस्था में रस चूसक कीटों जैसे- माहू, हरा तेला, थ्रिप्स और सफ़ेद मक्खी आदि से सुरक्षा प्रदान करता है | प्रति एकड़ 250 ग्राम इस्तेमाल करे | 🌿स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
10
0
अन्य लेख