AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सलाहकार वीडियो Dear Kisan
सरसों का उत्पादन कैसे बढ़ाएं???
👉🏻सरसों का उत्पादन बढ़ाने में बेहद कारगर साबित होंगी ये 5 बातें । सरसों में पानी कब लगाएं । सरसों में कौन सी खाद कितनी मात्रा में डालें। सरसों में सल्फर खाद का उपयोग और फायदे । सरसों में NPK का उपयोग । इन बातों का ध्यान रखें और सरसों का उत्पादन बढ़ाए । 👉🏻सरसों की फसल से अधिक उत्पादन हेतु बुवाई के समय सूक्ष्म दाने (माइक्रोग्रेन्यूल्स) के रूप में पावर ग्रो सेल्जिक ( सल्फर 65 प्रतिशत +18 प्रतिशत जिंक (पूर्वमिश्रित)) को 4 किग्रा प्रति एकर की दर से मृदा में मिलावें तथा बुवाई के 25-30 दिन बाद खड़ी फसल में पावर ग्रो सल्फर 90 प्रतिशत डब्ल्यु जी को 3 किग्रा प्रति एकर की दर से खड़ी फसल पर भुरकाव (top dressing) कर सिंचाई करें। संपूर्ण जानकारी के लिए वीडियो अंत तक पूरा देखें! स्त्रोत:- Dear Kisan 👉🏻 किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
219
72
अन्य लेख