AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए खोला खजाने का पिटारा!
समाचारAgrostar
सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए खोला खजाने का पिटारा!
👉कोरोना वायरस संक्रमण काल से ही केंद्र व राज्य सरकारें किसानों के लिए खजाने का पिटारा खोले हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग तरीके से लाभ भी दिया जा रहा है। सरकार राशन कार्डधारकों को हर तरह से समर्थ बनाना चाहती है। एक फिर सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद राशन कार्डधारकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 👉अब अगर आप गरीबी रेखा से नीचे आते हैं तो फिर सरकार ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान कार्ड का ऐलान किया है, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। आयुष्मान कार्ड के तहत अंत्यदय कार्डधारकों को बिल्कुल फ्री इलाज करवाया जाएगा। सरकार जल्द कैंप लगवाकर यह काम कराने जा रही है। जानिए कब तक चलाया जाएगा अभियान - 👉इतना ही नहीं सरकार ने जन सुविधा केंद्रों पर यह कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू होगी। राशन कार्ड होने पर ही इसका आवेदन किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने सभी अंत्‍योदय कार्ड धारकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का आदेश द‍िया है। यह अभियान 20 जुलाई तक चलाया जाएगा। दरअसल, अभी तक सभी अंत्‍योदय कार्ड धारकों के पास आयुष्‍मान कार्ड नहीं है। 👉पात्र लाभार्थी जन सेवा केंद्र, सामुदाय‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, आयुष्‍मान पैनल से जुड़े प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल या ज‍िला अस्‍पताल में जाकर अपना अंत्‍योदय राशन कार्ड द‍िखाकर अपने पर‍िवार के आयुष्‍मान कार्ड बनवा सकते हैं। होगा यह बड़ा फायदा - 👉बता दें फ‍िलहाल सरकार की तरफ से नए आयुष्‍मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे. ज‍िनके लाभार्थ‍ियों के नाम पहले से योजना में हैं केवल उन्‍हीं के कार्ड व‍िभाग की तरफ से बनाए जा रहे हैं। सरकार की मंशा है क‍ि अंत्‍योदय कार्ड धारकों को क‍िसी भी तरह की परेशानी होने पर इलाज के ल‍िए अस्‍पतालों में भटकना नहीं पड़े. शासन स्‍तर से इसके ल‍िए अलग-अलग ज‍िलों के ज‍िला पूर्त‍ि अध‍िकारी को न‍िर्देश भी द‍िए गए हैं। इन लोगों को मिल रहा अंत्योदय कार्ड का फायदा - 👉गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले पर‍िवारों का अंत्‍योदय राशन कार्ड बनवाया जाता है। इस कार्डपर लाभार्थी को हर महीने सस्ती कीमत पर खाद्य सामग्री दी जाती है। इन्हें 35 किलोग्राम गेहूं और चावल द‍िया जाता है। कीमत की बात करें तो गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से द‍िया जाता है। 👉स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
2
अन्य लेख