AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार ने बनाया एमएसपी पर गेहूं खरीदने का सबसे ज्यादा पैसा देने का रिकॉर्ड!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
सरकार ने बनाया एमएसपी पर गेहूं खरीदने का सबसे ज्यादा पैसा देने का रिकॉर्ड!
👉🏻इस साल सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीदने का रिकॉर्ड बनाने की ओर है. रबी मार्केटिंग सीजन 2020-21 के मुकाबले इस साल किसानों को अधिक पेमेंट हो चुकी है. पिछले साल सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के बदले 75059.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. जबकि इस साल 21 मई तक ही 75,514.61 करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। गेहूं की एमएसपी के रूप में किसानों को इतना पैसा कभी नहीं मिला था. जबकि कई राज्यों में अभी 15 जून तक खरीद प्रक्रिया चलेगी। 👉🏻बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि एमएसपी के नाम पर जो लोग किसानों को बरगला रहे थे, यह भुगतान उनके लिए करारा जवाब है. गेहूं की एमएसपी पर सबसे अधिक पैसा देने का 62802.88 करोड़ रुपये वाला पिछला रिकॉर्ड भी मोदी सरकार ने ही बनाया था। अब उसे तोड़कर नया रिकॉर्ड भी मोदी सरकार ने ही बनाया है. सरकार ने पहले ही कहा था कि एमएसपी खत्म नहीं होगी। उस पर खरीद में वृद्धि करके इसे साबित भी कर दिया है। 👉🏻केंद्र सरकार के मुताबिक इस साल 21 मई तक 382.35 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. यह पिछले साल की कुल खरीद से सिर्फ 7 लाख मिट्रिक टन दूर है। जो अगले सप्ताह तक हासिल हो सकता है. इसका मतलब यह है कि इस बार खरीद का नया रिकॉर्ड बनेगा। दावा यह है कि गेहूं की खरीद में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इस बार अब तक 17 फीसदी अधिक खरीद हो चुकी है। कितने किसानों को फायदा रबी मार्केटिंग सीजन 2020-21 में 43,35,972 किसानों को गेहूं की एमएसपी का लाभ मिला था. जबकि इस साल अब तक 39.55 लाख किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा चुका है. आरएमएस 2019-20 में 35,57,080 किसानों को फायदा मिला था. कृषि क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि इस साल लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या 45 लाख तक जा सकती है। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
3
अन्य लेख