AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार ने किया किसानों के लिए बड़ा ऐलान!
कृषि वार्ताKrishi jagran
सरकार ने किया किसानों के लिए बड़ा ऐलान!
💸हमेशा किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरुरी है कि उन्हें आर्थिक सहायता कहीं ना कहीं से मिलती रहे. अगर यह सहायता सरकार की ओर से हो, तो किसानों के लिए और भी बेहतर होता है. ऐसे में गहलोत सरकार ने महामारी के चलते किसानों को राहत देने के लिए एकमुश्त समझौता योजना का ऐलान किया है! 💸इस योजना के तहत केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के माध्यम से कृषि एवं अकृषि ऋण लेने वाले खेतिहर किसानों को लाभ मिलेगा. जिससे ऋण चुकाने में किसान को आसानी हो सके! क्या है एकमुश्त समझौता योजना? 💸आपको बता दें कि कृषि कार्य के लिए किसानों को पैसों की जरुरत होती है. ऐसे में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि एकमुश्त समझौता योजना के माध्यम से किसानों के ऋणों पर ब्याज दर को कम करने के साथ ही अवधिपार एवं दण्डनीय ब्याज को भी कम किया जाएगा. जिससे किसानों को काफी मदद मिलेगी. वो बिना किसी डर के साथ खेती कर सकेंगे. ऐसे अवधिपार ऋणी किसानों को भी राहत दी जाएगी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. ऐसे किसान परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूरा माफ किया जाएगा! दंडनीय ब्याज के साथ वसूली खर्च को पूर्णतया माफ किया जाएगा- 💸सहकारिता मंत्री आंजना के अनुसार, एकमुश्त समझौता योजना के माध्यम से किसानों के ऋणों पर ब्याज दर को कम करने के साथ ही अवधिपार एवं दण्डनीय ब्याज को भी कम किया जाएगा. ऐसे अवधिपार ऋणी किसानों को भी राहत दी जाएगी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है! 💸किसान परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ किया जाएगा. प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं कृषि दिनेश कुमार ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में इस सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली थी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्या का सामना कर रहे किसानों को ऋण चुकाने में परेशानी हो रही है. ऐसे में अपेक्स बैंक एवं एसएलडीबी किसानों के हित में एकमुश्त समझौता योजना तैयार कर प्रस्तुत करें! योजना बनाते समय दी गयी विशेष निर्देश- 💸दिनेश कुमार ने निर्देश दिया कि एकमुश्त समझौता योजना बनाते समय किसानों की संख्या, उनकी ऋण राशि एवं योजना को प्रमुखता से लागू करने के लिए विशेष प्लान भी तैयार किया जाए. ताकि किसानों को उस हिसाब से योजना का फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि योजना की क्रियान्विति को इस तरह से किया जाए की पात्र किसानों को उसका लाभ आवश्यक रूप से मिले. रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा एकमुश्त समझौता योजना हेतु शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाएगी! 💸उन्होंने कहा कि योजना की प्रभावी क्रियान्विति के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देने के साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी. बैठक में सहकारिता विभाग एवं बैंकिंग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे! स्त्रोत:- Krishi Jagran 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
42
5
अन्य लेख