AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार ने एक लाख टन मक्का आयात को दी मंजूरी
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
सरकार ने एक लाख टन मक्का आयात को दी मंजूरी
सरकार ने एक लाख टन मक्का आयात की मंजूरी दे दी है जिसका असर मक्का की कीमतों पर पड़ने की आशंका है। बता दें कि चालू महीने के मध्य तक बिहार, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में नई मक्का की आवक भी शुरू हो जायेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के अनुसार पोल्ट्री उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए 15 फीसदी आयात शुल्क की दर पर एक लाख टन मक्का के आयात की अनुमति दी गई है।
इस मक्का का उपयोग पोल्ट्री फीड में ही होगा तथा उपयोगकर्ता कंपनियां को ही आयात की अनुमति दी जायेगी। डीजीएफटी के अनुसार निश्चित छूट और शर्तो के साथ ‘फीड ग्रेड’ मक्का को शूल्क दर कोटा (टैरिफ रेट कोटा) के तहत आयात करने की अनुमति मिली है। पॉल्ट्री उद्योग ने कीट के हमले और मक्के की खेती के रकबे में कमी से फीड ग्रेड मक्का की अपूर्ति में कमी का उल्लेख करते हुए आयात में छूट की मांग की थी। आयात की मात्रा कम होने के कारण इसका कीमतों पर केवल आंशिक असर पड़ सकता है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 4 अप्रैल 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
7
0