AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार दे रही हैं बिजनेस के लिए बिना गारंटी लोन!
समाचारAgrostar
सरकार दे रही हैं बिजनेस के लिए बिना गारंटी लोन!
👉केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है. जिनमें से एक है पीएम स्वनिधि योजना, जिसके तहत गरीब रेहड़ी-पटरी वालों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है। 👉आपको बता दें कि स्वनिधि योजना 1 जून, 2020 को स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी लोन की सुविधा देने के लिए शुरू की गई थी, यह योजना उन विक्रेताओं के लिए लाई गई थी जिनका कोरोना महामारी के दौरान व्यवसाय ठप पड़ गया था. सरकार की इस योजना से उन्हें अपने व्यवसायों को फिर से शुरू करने में मदद मिल रही है. इससे पहले स्ट्रीट वेंडर निजी अनऔपचारिक संस्थानों से उच्च ब्याज दरों पर लोन लेते थे। अब तक 3.5 हजार करोड़ रुपए का वितरण- 👉हाल ही में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अब तक स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगभग 3500 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 53.7 लाख पात्र आवेदन प्राप्त हुए हैं, 36.6 लाख लोन को स्वीकृती दी गई है, और 33.2 लाख लोन वितरित किए गए हैं. योजना के तहत अब तक वितरित की गई राशि 3,592 करोड़ रुपये है और लगभग 12 लाख स्ट्रीट वेंडरों ने अपना पहला ऋण चुका लिया है। पीएम स्वनिधि योजना के लोन पर दी जाती है सब्सिडी- 👉पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी – पटरी वालों को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाना है. जिसके तहत 10 हजार रूपए तक लोन दिया जाता है. लोन राशि एक वर्ष के भीतर किस्तों में चुकाई जा सकती है. निर्धारित समय पर लोन चुकाने पर वेंडर्स को 7 फीसदी की वार्षिक सब्सिडी दी जाती है. तो वहीं वेंडर द्वारा पहली बार में तय समय के भीतर लोन चुकाने के बाद दूसरा 20 हजार रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और ऐसे ही तीसरी बार में 50 हजार रुपए का लोन लिया जा सकता है. इस योजना के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान भी नहीं है। कैसे करें आवेदन- 👉इस योजना के पात्र आवेदन पीएम स्वनिधी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. यदि आप पहली बार लोन ले रहें है तो अप्लाई लोन 10k में क्लिक करें. ऐसे ही यदि आप 20 हजार या 50 हजार रुपए लोन के पात्र हैं, तो क्रमश: अप्लाई लोन 20k अप्लाई लोन 50K के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी। 👉स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
2
अन्य लेख