AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार देगी 90 फीसदी तक लोन, हो सकती है लाखों में कमाई !
योजना और सब्सिडीTV 9 Hindi
सरकार देगी 90 फीसदी तक लोन, हो सकती है लाखों में कमाई !
👉 यह ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग दिनोंदिन बढ़ रही है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा स्पेस की भी जरूरत नहीं है. आप एक कमरे से शुरुआत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ. 👉 सेनेटरी नैपकिन यूनिट लगाने में ज्यादा खर्च नहीं आता है. इसकी यूनिट लगाने के लिए आपको अपनी जेब से 15,000 रुपए लगाने होंगे. बाकी का पैसा आप सरकार की मुद्रा लोन स्कीम से ले सकते हैं. इसके जरिए आप पहले साल 1 लाख 10 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, जबकि अगले साल से आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा. 👉 सरकार ने सेनेटरी नैपकिन बिजनेस का एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. अगर आप सेनेटरी नैपकिन का छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप केवल 16x16 वर्ग फुट के कमरे में सेनेटरी नैपकिन यूनिट लगा सकते हैं. रोजाना 180 पैकेट के उत्पादन वाले यूनिट लगाने पर 1.45 लाख रुपए खर्च आएगा. इसका 90 फीसदी यानी 1.30 लाख रुपए का मुद्रा स्कीम से लोन ले सकते हैं. 👉 प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सेनेटरी नेपकिन यूनिट के लिए सॉफ्ट टच सीलिंग मशीन, नेपकिन कोर डाइ, यूवी ट्रीट यूनिट, डिफाइबरेशन मशीन, कोर मॉर्निंग मशीन लगाने होंगे. इस पर 70,000 रुपए का खर्च आएगा. मशीन खरीदने के बाद रॉ-मेटेरियल जैसे वुड पल्‍प, टॉप लेयर, बैक लेयर, रिलीज पेपर, गम, पैकिंग कवर का इंतजाम करना होगा. रॉ-मेटेरियल पर्चेज पर 36,000 रुपए का खर्च आएगा. 👉 एक साल में 300 दिन अगर आपकी यूनिट चालू रहती है तो करीब 54,000 सेनेटरी नैपकिन पैकेट का उत्पादन हो सकता है. इतने पैकेट के उत्पादन पर सालाना करीब 5 लाख 90 हजार रुपए का खर्चा आएगा. इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर सेनेटरी नेपकिन का एक पैकेट थोक बाजार में 13 रुपए के भाव पर बेचेंगे तो आपकी कुल बिक्री 7 लाख रुपए होगी. ऐसे में आपका मुनाफा 1 लाख रुपए से ज्यादा होगा. 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
10
3