AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार देगी मात्र 50 रूपये में गृह वाटिका किट, घर पर उगाएं हरी भरी सब्जियां!
कृषि वार्ताकिसान नगरी
सरकार देगी मात्र 50 रूपये में गृह वाटिका किट, घर पर उगाएं हरी भरी सब्जियां!
👉🏻जो व्यक्ति अपने घर के आप पास खाली पड़ी जमीन पर हरी भरी सब्जियां उगाने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल ठीक सोच रहे हैं क्योंकि उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार गृह वाटिका बीज किट बहुत काम दाम पर दे रही हैं। यह किट उन्हें सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दी जाएगी। क्योंकि इस योजना के तहत इच्छुक लाभार्थियों को गृह वाटिका बनाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से मात्र 50 रूपये में यह किट प्रदान की जाएगी। 👉🏻गृह वाटिया बनाने से न सिर्फ आस-पास का वातावरण शुद्ध रहेगा बल्कि आपकों ताजी व स्वस्थ तथा जौविक सब्जियां प्राप्त होगी। 👉🏻किट में होंगे 12 प्रकार के सब्जियों के उन्नत बीज:- इस किट में आपको 12 प्रकार की सब्जियों के बीज मिलेंगे। जो इस प्रकार हैं पालक, धनिया, मेथी, लोबिया, मूली, गाजर, मिर्च, मोरिंगा, प्याज, पत्ता गोभी, टमाटर व बैंगन शामिल हैं। 👉🏻यहाँ से आपको मिल सकती हैं गृह वाटिका बीज किट:- अगर आपको गृह वाटिका बीज किट लेनी हैं तो इच्छुक व्यक्ति अपने जिले से उद्यान विभाग से संपर्कं कर गृह वाटिका किट प्राप्त कर सकते हैं। और अपने घर पर हरी भरी सब्जियां उगा सकते हैं। स्रोत:-किसान नगरी, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
96
32
अन्य लेख