AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार की मदद से नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लागत से तीन गुना तक कमाई!
समाचारNews 18
सरकार की मदद से नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लागत से तीन गुना तक कमाई!
👉🏻कोरोना संकट के बीच काफी लोगों की सैलरी में कटौती (Salary Cut) की गई है. वहीं, काफी लोगों को नौकरी छूटने (Job Loss) के बाद नई नौकरी कम वेतन पर ज्‍वाइन करनी पड़ी है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसे बिजनेस (Business Idea) के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी नौकरी के साथ भी चला सकते हैं. सबसे खास बात है कि इस बिजनेस को महज 10,000 रुपये की लागत (Cost) के साथ शुरू कर सकते हैं. वहीं, थोड़ी सी मेहनत में आप इससे हर महीने अतिरिक्‍त आय (Extra Income from home) जुटाकर अपनी आर्थिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं! 👉🏻देश में ज्‍यादातर घरों में खाने के साथ अचार का चलन है. कारोबार की भाषा में कहें तो अचार की मांग और खपत काफी ज्‍यादा है. अब अगर आप अचार का बिजनेस (Pickle Business) शुरू करते हैं तो आसानी से अच्‍छा मुनाफा (Profitable Business) कमा सकते हैं. पिकल मेकिंग बिजनेस की शुरुआत घर से ही हो सकती है. जब बिजनेस बढ़ने लगे तब अलग से जगह लेकर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है! बिजनेस शुरू करने में कितनी आएगी लागत?- 👉🏻अचार का कारोबार घर से शुरू करने पर कम से कम 10 हजार रुपये की लागत आएगी. इससे आपको हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है. यह कमाई प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर निर्भर करती है. अचार को ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन को बेच सकते हैं. वहीं, डिमांड बढ़ने पर आप अपने बिजनेस को बहुत बड़ा कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं! सरकार कैसे करेगी बिजनेस में आपकी मदद?- 👉🏻प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौका पर कहा है कि लोग जॉब सिकर्स के बजाय जॉब क्रिएटर्स बनें. उनका मानना है कि लोग अपना बिजनेस या स्टार्टअप खड़ा करें ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को रोजगार मिल सके. केंद्र सरकार ने इसके लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं, ताकि लोग अपने मनमुताबिक बिजनेस की बारीकियों को समझ सकें और उसमें कुशलता हासिल कर सकें. अगर आप बिजनेस करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो इन सरकारी स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं! बिजनेस के लिए कितनी जगह होगी जरूरत?- 👉🏻अचार के बिजनेस के लिए 900 वर्गफुट जगह की जरूरत होगी. अचार तैयार करने, सुखाने, पैक करने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है. अचार को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए बनाते समय बहुत ही साफ सफाई की जरूरत होती है. सबसे अहम बात कि अचार के बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. इसका लाइसेंस फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से जारी किया जाता है! स्त्रोत:- News18 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
20
2
अन्य लेख