AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार की नयी पहल है पाम मिशन!
समाचारAgrostar
सरकार की नयी पहल है पाम मिशन!
👉भारत सरकार छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए 10 हजार नए FPO तैयार कर रही है, कृषि मंत्री जी ने कहा कि डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन पर भी सरकार काम कर रही है, जिससे किसान, बैंक व अन्य संस्थान जुड़े रहेंगे. इससे संबंधित फसल आंकलन व जानकारी एकत्रित करेंगे, उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र जितना उन्नत होगा देश उतना मजबूत होगा। 👉केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा है कि तिलहन में आयात निर्भरता कम करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये के खर्च से आयल पाम मिशन शुरू किया गया है. देश में 28 लाख हेक्टेयर भूमि आयल पॉम की खेती के लिए अनुकूल है. पूर्वोत्तर में अनुकूलता ज्यादा है.गांव-गांव इंफ्रास्ट्रक्चर पहुंचाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रा फंड का प्रावधान किया गया है. पशुपालन, मत्स्यपालन, औषधीय खेती के लिए भी विशेष पैकेजों का प्रावधान किया गया है। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
12
2
अन्य लेख