AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकार किसानों को देगी मुआवजा!
समाचारAgrostar
सरकार किसानों को देगी मुआवजा!
🌱राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ–साथ भारी बारिश का दौर चल रहा है और इसके आगामी दिनों में भी जारी रहने की संभावना है। ऐसे में जिन स्थानों पर बीते सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है एवं जहां अभी भारी बारिश हुई है वहाँ कई जगहों पर किसानों की फसलों को क़ाफ़ी नुकसान हुआ है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है वह किसान फसल खराबे की सूचना दें। 🌱किसान को बीमित फसल की क्षति होने पर आपदा के 72 घण्टे के अन्दर सीधे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर अथवा लिखित में अपने बैंक, कृषि विभाग के अधिकारियों, जिला पदाधिकारियों के माध्यम से सूचित करना आवश्यक है। यदि 72 घण्टे में किसान द्वारा पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो वह किसान सात दिनों में निर्धारित प्रपत्र में सम्बन्धित बीमा कम्पनी को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना होगा, लेकिन इसकी भी 72 घंटे में सूचना देना अति आवश्यक है। 🌱इन परिस्थितियों में दें फसल नुक़सान की सूचना कई दिनों से कई स्थानों पर बादल-बारिश दौर जारी है ऐसे में जलभराव, फसल में फलियों के अंकुरित होने की स्थिति में, तेज हवा से फसल आड़ी पड़ने की स्थिति में, कीट रोगों के प्रकोप होने पर, अभी भी कई क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हुई है ऐसे में सूखे के कारण भी फसल को नुक़सान हुआ है तो किसान फसल नुक़सानी की सूचना कंपनी को दे सकते हैं। 🌱प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना अंतर्गत फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए रखी गई कटी हुई अधिसूचित फसल को वर्षा, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा, वैमासमी वर्षा, ओलावृष्टि से क्षति होने की स्थिति में फसल की क्षति का आंकलन व्यक्तिगत बीमित फसल के कृषक के स्तर पर किये जाने का प्रावधान है। 🌱स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
0
अन्य लेख