कृषि वार्ताAgrostar
सरकार अब मौसम की पूर्व जानकारी फेसबुक, ट्विटर पर भी देगी
मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से फसलों को बचाने के लिए भारत सरकार ने 'पायलट प्रोजेक्ट' के अंतर्गत ‘ग्रामीण कृषि मौसम सेवा’ योजना की शुरुआत की है। इसके लिए पृथ्वी प्रणाली विज्ञान संगठन (ईएसएसओ ESSO) और भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा (GKMS) कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से अब फेसबुक और ट्विटर पर मौसम की पूर्व जानकारी दी जाएगी।